Subscribe

Functioning and challenges of Juvenile Justice Board

250.00

Category:

Description

शोध सार- प्रस्तुत शोध-पत्र जो कि किशोर न्याय-बोर्ड की कार्यप्रणाली व चुनौतियाँ  शीर्षक पर आधारित है | शोध-पत्र बच्चों के न्याय हित में ऐसे महानुभावों को समर्पित जो कि बाल-न्याय के क्षेत्र अपनी अहम रुचि व भूमिका रखते हैं, इसी लिये पुस्तक को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने हेतु शोध-पत्र निर्माण में (Diagram model) को अपनाया गया है, जिसके अंतर्गत  किशोर न्याय की कार्यप्रणालियों को सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास कर लेखन कार्य में कई अनुभवी विद्वान अधिवक्ताओं के साथ किशोर न्याय बोर्ड फर्रूखाबाद व न्यायपीठ-बाल कल्याण समिति फर्रूखाबाद के अनुभवों को विशेष रूप से साझा किया गया |

शोध-पत्र में किशोर न्याय-बोर्ड में कार्य करने की सामान्य कार्यप्रणालियों के साथ उसके व्यवहारिक पटल पर आने वाली चुनौतियों से अवगत कराने, तथा बोर्ड की समानान्तर दूसरी इकाई न्यायपीठ-बाल कल्याण समिति जो कि बच्चों के देख-रेख और संरक्षण के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करती है, के व्यवहारिक पहलुओं  के साथ किशोर न्याय(बालकों की देख-रेख और संरक्षण)अधिनियम-2015 की कुछ सामान्य जानकारियों को भी स्थान दिया गया , जिनका ज्ञान उस हर व्यक्ति को होना आवश्यक है जो कि बाल-न्याय के न्यायिक क्षेत्र में किसी भी रूप में, फिर वे चाहें अधिवक्ता हो, या न्यायिक कार्मिक तथा पुलिस विभाग सभी को होना अति-आवश्यक है इसके अभाव में बाल-न्याय में बेहतर भूमिका की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

डाॅ0 संजीव गंगवार, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, फर्रूखाबाद।
डाॅ0 राजीव शुक्ला,- अर्थशास्त्री दि स्टेट ट्रेनिग काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड ,नई दिल्ली
डाॅ0 प्रविता त्रिपाठी,-विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग आर0एन0एस0 महाविद्यालय सरवा लखनऊ