Description
प्रस्तुत शोध पत्र किशोर न्याय बोर्ड ,फर्रुखाबाद मे 2002 से 2023 तक दर्ज केस मे अपराध की बदलती प्रवित्ती को अध्ययन किया गया है | किस तरह से मोबाईल अपराध मे उपयोगी साबित हो रहा है और महिला अस्मिता को क्या खतरा है इस तरह के विषय को अध्ययन करने का एक प्रयास है | इस अध्ययन से समाज मे हो रहे अपराधों और उनके कारणों को समझने मे मदद मिलेगी |